धमतरी में पिंजरे में फंसा तेंदुआ
धमतरी| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में वन विभाग ने ग्रामीणों के लिए खौफ बने एक तेंदुए को पकड़ने का दावा किया है. वन विभाग का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से यह तेंदुआ लगातार मवेशियों पर हमला रहा था.
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सीतानदी उदंती टाइगर रिजर्व क्षेत्र के ग्राम अरसिकन्हार के आस-पास यह तेंदुआ करीब एक हफ्ते भर से घूम रहा था. रात में तेंदुआ गांव तक पहुंच जाता और मवेशियों का शिकार कर रहा था. हफ्ते भर में 5 मवेशियों का शिकार किया था.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी थी.
इसके बाद तेंदुआ को पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजरा लगाकर रखा था. पिंजरा लगाने के दो दिन बाद तेंदुआ पकड़ में आया.
वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तेंदुआ को गांव से बाहर निकालने में करीब 5 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी.
तेंदुआ का मेडिकल चेकअप कराया गया है, जिसमें वह पूरी तरह स्वस्थ है.
तेंदुआ को रिसगांव के जंगल में छोड़ा गया है.
गरियाबंद जिले में भी तेंदुआ का आतंक
इसी तरह गरियाबंद जिले में भी तेंदुआ के आतंक से दहशत का माहौल है.
यहां भी तेंदुआ शहर के भीतर तक पहुंच रहा है.
शनिवार को वन विभाग की टीम तेंदुआ की खोजबीन में डोंगरी पहाड़ी इलाके में पहुंची थी.
वन विभाग ने इलाके में ट्रैक कैमरे लगाए हैं, ताकि तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.