खेल

सचिन से लें प्रतिबद्धता की सीख: मियांदाद

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को सलाह दी है कि वे सचिन तेंदुलकर से प्रेरणा लें. 6 से 23 जून के बीच इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित होने जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी कर रहे पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मियांदाद ने कहा कि कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता का कोई विकल्प नहीं है.

मियांदाद ने यह भी कहा कि यदि आपको कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के बारे में सीखना है तो महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर को अपना रोल मॉडल बना लें. उनके अनुसार सचिन अब भी टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं क्योंकि उनकी कमिटमेंट और कठोर मेहनत लाजवाब है.

मियांदाद ने कहा कि कोच आपको चाहे जितनी भी ट्रेनिंग दे लेकिन मैदान पर आपकी मेहनत ही रंग लाती है क्योंकि क्रिकेट ऐसा खेल है जिसमें व्यक्तिगत मेहनत सबसे ज्यादा मायने रखती है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले मियांदाद अभी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीसी) के डायरेक्टर जनरल है और वे एबटाबाद में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के ट्रेनिंग सेशन का जायज़ा लेने पहुँचे थे.

error: Content is protected !!