लक्ष्मण को ठगने वाला पुलिस हिरासत में
कोलकाता | एजेंसी: पश्चिम बंगाल की एक अदालत ने शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वी. वी. एस. लक्ष्मण के साथ कथित तौर पर धोखाधड़ी करने वाले एक व्यक्ति को आठ दिन के लिए आंध्र प्रदेश पुलिस की हिरासत में सौंपने के आदेश दिए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
हैदराबाद के साइबराबाद से मामले की जांच कर रही पुलिस की एक टीम शनिवार को कोलकाता पहुंची, तथा अदालत के आदेश के बाद अब आरोपी इजाजुल शेख को पूछताछ के लिए वापस साइबराबाद ले जाएगी.
इजाजुल शेख पर धोखाधड़ी कर लक्ष्मण के हैदराबाद में एक बैंक खाते से 10 लाख रुपये निकालने का आरोप है. शेख को शुक्रवार को साल्ट लेक इलाके में एक राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस उपायुक्त (जासूसी विभाग) अर्णब घोष ने बताया, “शेख को यहां की एक अदालत के समक्ष पेश किया गया. अदालत ने उसे आठ दिन की पुलिस हिरासत में सौंप दिया है. साइबराबाद पुलिस उसे पूछताछ के लिए हैदराबाद ले जाएगी. साइबराबाद पुलिस ही इस मामले की जांच कर रही है.”