राष्ट्र

लश्कर का मुख्य समन्वयक गिरफ्त में

श्रीनगर | एजेंसी: काश्मीर के बारामुला शहर में सेना तथा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर लश्कर-ए-तैयबा के मुख्य समन्वयक मंजूर ऊर्फ शमस बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है. श्रीनगर में सेना के प्रवक्ता नरेश विज ने बताया कि “उसे बारामुला जिले के पाटन इलाके से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के पास से चार मोबाइल सिम कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं. वह कश्मीर में एलईटी के हमलों को समन्वित करने के लिए जिम्मेदार था.”

उसकी गिरफ्तारी आतंकवाद निरोधी कार्रवाई में बड़ी सफलता मानी जा रही है. इससे पहले भारत नेपाल बार्डर से आतंकवादी अब्दुल करीम दुंडा तथा यासीन भटकल को गिरफ्तार किया जा चुका है.

गौर तलब है कि हाफिज़ मुहम्मद सईद ने इसकी स्थापना अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में की थी. वर्तमान में यह पाकिस्तान के लाहौर से अपनी गतिविधियाँ चलाता है, एवं पाक अधिकृत कश्मीर में अनेकों आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर चलाता है. इस संगठन ने भारत के विरुद्ध कई बड़े हमले किये हैं, और अपने आरंभिक दिनों में इसका उद्देश्य अफ़ग़ानिस्तान से सोवियत शासन हटाना था . अब इसका प्रधान ध्येय कश्मीर से भारत का शासन हटाना है.

इस आतंकवादी संगठन के मुख्य समन्वयक की गिरफ्तारी भात के लिये एक बड़ी सफलता है.

error: Content is protected !!