लेजर फेशियल: मृत त्वचा में जान
लखनऊ | एजेंसी: कई लोगों की शिकायत होती है कि उनके चेहरे की त्वचा हमेशा खिंची-खिंची सी रहती है. इसी तरह कई लोगों को त्वचा की कसावट कम होने से हमेशा परेशानी होती है. वहीं त्वचा निस्तेज होना भी महिलाओं की शिकायत का बड़ा मुद्दा रहा है.
पहले इन समस्याओं का बेहतर इलाज नहीं होने से महिलाएं बेहद परेशान होती थीं, लेकिन अब नई तकनीकें आसानी से उपलब्ध हैं, जो इन तमाम समस्याओं का हल एक पल में करने में कारगर हैं. खास बात है कि इनके दुष्प्रभाव भी नहीं हैं, इसलिए अब महिलाओं को चिंता करने की जरूरत नहीं है. सिर्फ एक फेशियल उनकी मृत त्वचा में जान डाल सकता है. यह फेशियल है फोटो फेशियल.
त्वचा विशेषज्ञ डॉ. शेफाली बताती हैं कि लेजर फेशियल से त्वचा को टाइट बनाने वाले प्रोटीन की संख्या बढ़ाई जाती है, जिससे त्वचा का खिंचाव कम हो जाता है.
उन्होंने बताया कि लेजर फेशियल के अलावा अल्ट्रासोनिक कैविटेशन तकनीक भी आजकल बेहद लोकप्रिय हो रही है. इस तकनीक का प्रयोग कर शरीर की अतिरिक्त चर्बी कम की जाती है, यानी चर्बी वाली कोशिकाओं को जलाया जाता है.