मंत्री के बेटे ने लौटाई पहाड़ी कोरवाओं की ज़मीन
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में आदिम जनजाति के पहाड़ी कोरवा आदिवासियों की ज़मीन मंत्री के बेटे ने वापस कर दी है. भूपेश बघेल सरकार के मंत्री अमरजीत भगत के बेटे ने तीन पहाड़ी कोरवाओं की ज़मीन ख़रीद ली थी.
विपक्षी दल भाजपा ने इस मामले में मंत्री अमरजीत भगत को घेरा था.
गौरतलब है कि जशुपर ज़िले के मनोरा तहसील की हर्रापाठ के गुतुकिया में पहाड़ी कोरवा महिंद्र, सहिंद्र और रमाशंकर की ज़मीन छत्तीसगढ़ के मंत्री अमरजीत भगत के बेटे सिविल जज आशीष भगत के नाम से ख़रीदी गई थी.
आदिवासियों ने इस मामले की शिकायत नौ फरवरी को कलेक्टर से की थी. आदिवासियों का आरोप है कि उन्हें यह भी नहीं बताया गया था कि यह ज़मीन किसने ख़रीदी है.
इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने आदिम जनजाति पहाड़ी कोरवा आदिवासियों से 5 एकड़ ज़मीन ख़रीदी को लेकर मंत्री के ख़िलाफ़ कई गंभीर आरोप लगाये थे. मंत्री ने हालांकि इस मामले में किसी भी तरह की अनियमितता की बात नहीं कही थी.
अब ज़िला प्रशासन ने तीनों पहाड़ी कोरवाओं को बुलाकर जमीन का पंजीयन रद्द करवाते हुए, ज़मीन का पंजीयन फिर से पहाड़ी कोरवाओं के नाम से कर दिया है.