राष्ट्र

लालू यादव संसद से बोल्ड

नई दिल्ली | संवाददाता: चारा घोटाले की सजा काट रहे लालू यादव की संसद सदस्यता खत्म कर दी गई है. गौर तलब है कि रांची की अदालत ने चारा घोटले के मामले में लालू यादव को पांच वर्ष की सजा सुनाई थी. लालू यादव के साथ ही जनता दल युनाईटेड के सांसद जगदीश शर्मा की संसद सदस्यता भी समाप्त कर दी गई है.

ज्ञात्वय रहे कि लालू तथा अन्य 44 लोगो पर चाइबासा कोषागार से 37.7 करोड़ रुपये निकालने कारण यह सजा सुनाई गई.

गौर तलब है कि इससे पहले अटॉर्नी जनरल जी ई वाहनवती ने स्पष्ट किया था कि दोषी संसद सदस्यों की सदस्यता उसी दिन से समाप्त हो जाती है जिस दिन उन्हें सजा सुनाई जाती है.

ज्ञात्वय रहे कि सर्वोच्य न्यायालय ने अपने एक निर्णय में कहा था कि सजा सुनाई जाने के साथ ही संसद तथा विधान सभा की सदस्यता खत्म हो जायेगी. इसके साथ ही दागी सांसद तथा विधायक अगला चुनाव नही लड़ सकते हैं.

हालांकि केन्द्रीय कैबिनेट ने इसे शून्य करने के लिये एक अध्यादेश लाया था लेकिन उस पर राष्ट्रपति ने हस्ताक्षर नही किये. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी उस अध्यादेश का विरोध किया था. कुल मिलाकर लालू यादव अब जाकर बोल्ड हुए हैं.

error: Content is protected !!