रायपुर के नए एसपी होंगे लाल उम्मेद सिंह
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ सरकार ने आज पांच पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है. तबादले की इस कड़ी में राजधानी रायपुर में भी नये पुलिस अधीक्षक की पदस्थापना की गई है.
लाल उम्मेद सिंह को रायपुर जिले के नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. रायपुर के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष सिंह को पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है.
इसी तरह आईपीएस रवि कुर्रे को कोरिया का नया एसपी बनाया गया है, वे आईपीएस सूरज सिंह परिहार की जगह लेंगे. सूरज सिंह परिहार को बालोद में धनोरा बटालियन के कमांडेंट की जिम्मेदारी दी गई है.
राज्य पुलिस सेवा के हरीश राठौर को पुलिस अधीक्षक, मुख्यमंत्री सुरक्षा की ज़िम्मेदारी दी गई है.