लाहौर मुठभेड़ में 7 आतंकवादी ढेर
इस्लामाबाद | एजेंसी: पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने गुरुवार को एक खोज अभियान के दौरान 7 आतंकवादियों को मार गिराया है. जिसमें एक सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई है. मुठभेड़ के दौरान कई संदिग्ध आतंकवादी फरार होने में कामयाब रहे.
पंजाब के आतंकवाद विरोधी मामलों के मंत्री एवं सेवानिवृत कर्नल शुजा खानजादा ने बताया कि सुरक्षा बलों ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के अरइयां पिंड इलाके में धावा बोला, जिसके बाद सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई.
खानजादा ने संवाददाताओं को बताया कि इलाके में छिपे हुए आतंकवादियों की संख्या निश्चित नहीं की जा सकी है.
लाहौर के पुलिस अधीक्षक नवाज मारवत के मुताबिक, अभियान तड़के दो बजे शुरू किया गया और सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को चारों तरफ से घेर लिया.
मारवत ने कहा कि सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच गोली बारी में आतंकवादियों ने भारी हथियार और गोला बारूद का भी इस्तेमाल किया था.
पुलिस सूत्रों का दावा है कि मुठभेड़ में सात आतंकवादी मारे गए. साथ ही एक सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई.