तकनीक

कुडनकुलम से उत्पादन शुरु

चेन्नई | एजेंसी: कुडनकुलम परियोजना की पहली इकाई से 1000 मेगावाट बिजली का शनिवार दोपहर से उत्पादन शुरू हो गया. यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.

केएनपीपी के साइट निदेशक आर. एस. सुंदर ने बताया, “इकाई ने शनिवार को दिन के 1:20 बजे 1000 मेगावाट का स्तर छू लिया. तनाव की कोई बात नहीं है क्योंकि सुबह में हम इकाई को 950 मेगावाट पर चला रहे थे.”

उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों तक इकाई को 1000 मेगावाट पर चलाया जाएगा जिसके बाद जांच जिसे तकनीकी तौर पर गतिज जांच कहा जाता है, किया जाएगा और उसकी रिपोर्ट आणविक ऊर्जा नियामक बोर्ड को सौंपी जाएगी.

केएनपीपी देश में 1000 मेगावाट की पहली इकाई है.

सुंदर ने कहा कि गतिज जांच के लिए इकाई को दक्षिणी ग्रिड से अनुमति लेनी होगी क्योंकि इसके दौरान बिजली का स्तर गिर सकता है.

error: Content is protected !!