मेरी भारत यात्रा सफल: ओली
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली ने रविवार को कहा कि उनकी भारत यात्रा बहुत सफल रही है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार देश के नए संविधान से जुड़ी किसी भी वाजिब चिंता का समाधान करने के लिए तैयार है.
ओली ने संवाददाताओं से कहा, “मेरी यात्रा बहुत सफल रही है.”
यह पूछने पर कि क्या नेपाल के नए संविधान से जुड़ी मांगों को लेकर मधेस समुदाय के आंदोलन के फिर से शुरू होने की संभावना है, ओली ने कहा, “ऐसा कदम उठाने की कोई जरूरत नहीं है.”
उन्होंने कहा कि नेपाल सरकार मुद्दों पर खुले मन से विचार के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, “हम सुनने के लिए तैयार हैं. अगर कोई वाजिब चिंता है, तो हम उसके समाधान के लिए तैयार हैं.”
ओली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्योते पर 19 फरवरी को भारत पहुंचे. वह 24 फरवरी तक भारत में रहेंगे.
ओली ने रविवार को टिहरी जल विद्युत परियोजना देखी. वह गुजरात और महाराष्ट्र भी जाएंगे.