कोरबाछत्तीसगढ़बिलासपुर

सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत

कोरबा | अब्दुल असलम: होली के त्योहार के जश्र में जहां लोग डुबे हुए थे वहीं जिले में हुई सड़क दुर्घटनाओं ने कुछ परिवारों की होली की खुशियां मातम में बदल दी है.

होली के दिन उरगा थाना क्षेत्र के कोथारी मार्ग पर कार पलटने की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से आहत हो गए है. इसके अलावा कोहडिय़ा में दो वाहनों की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई है. उक्त मामलों में पुलिस ने धारा 174 के तहत मर्ग कायम कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है.

पहली दुर्घटना सीएसईबी चौकी अंतर्गत कोहडिय़ा मार्ग पर घटित हुई. कल दोपहर बाईक व एक स्कूटी के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. इस हादसे में स्कूटी सवार रामपुर निवासी रतनदास पनिका 32 वर्ष की मौत हो गई. वहीं बाइक सवार पथर्रीपारा निवासी भगवंत गोस्वामी 36 वर्ष ने भी दम तोड़ दिया है. हादसे में स्कूटी सवार भागवत भारद्वाज व कपूर सिंह तथा बाईक पर सवार उदय भारती व पप्पू भी आहत हो गए है.

बताया जाता है कि मृतक रतन दास मूलत: उमरेली जर्वे का रहने वाला है. जो साईं प्रसाद कंपनी में कार्यरत था. यह दुर्घटना दोपहर 3 बजे घटित हुई. पुलिस द्वारा हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरी घटना उरगा थाना अंतर्गत कोथारी मुख्य मार्ग पर घटित हुई.

उरगा थाना अंतर्गत बसंत अनंत 40 वर्ष अपनी कार पर साथी ओम प्रकाश कुर्रे , जागेश्वर ,लक्ष्मी प्रसाद व तीज राम के साथ कोथारी आया हुआ था. कोथारी ढाबा के पास स्थित भट्टी से टकराकर कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में ओमप्रकाश कुर्रे, चालक बसंत अनंत व जागेश्वर की मौत हो गई. वहीं तीज राम व लक्ष्मी प्रसाद गंभीर रूप से आहत हुए है. घायलों को उपचार के लिए संजीवनी 108 की मदद से जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

उल्लेखनीय है कि कल होली का हुडदंग मचा हुआ था. कई स्थानों पर शराबी चालकों के कारण हादसे होने की खबर हे. जिसमें कई लेग घायल हुए है. उक्त मामदी लों में संबंधित थाना क्षेत्रों की पुलिस ने आरोपी वाहन चालकों के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना शुरु कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!