कोरबाछत्तीसगढ़बिलासपुर

प्रदर्शनकारी राखड़ बांध विस्थापित गिरफ्तार

कोरबा | अब्दुल असलम: कोरबा में सीएसईबी के विस्तार परियोजना के राखड बांध का लंबे समय से नौकरी की मांग को लेकर विरोध कर रहे भू विस्थापितो ने आंदोलन कर एक बार फिर काम बंद करवा दिया.

भू विस्थापितो के उग्र आंदोलन की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी व बडी संख्या मे पुलिस बल डिंडोलभाठा गांव पहुचे. कुछ ही देर मे डिंडोल भाठा पुलिस छावनी मे तबदील हो गया.

कटघोरा एस डी एम और सी एस पी ग्रामीणो को समझाईश दी लेकिन आंदोलन बंद नही करने पर पुलिस मे डंडे नोक पर स्टाप डेम के लिये बनाये गये नाले मे सोए आंदोलनकारी सहित कुल 39 ग्रामीणो को गिरफ्तार कर लिया.

इसके बाद प्रबंधन ने बाधित काम को फिर से शुरु करा दिया. कटघोरा एस डी एम का कहना है कि राखड बांध के लिये जिन किसानो की जमीन ली गयी थी उनमे पात्र भू विस्थापितो को नौकरी दे दी गयी है और अपात्रों द्वारा जबरन काम को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है.

इधर डिंडोल भाठा सहित 5 गांव के लोगो ने नौकरी की मांग पुरी नही होने तक आंदोलन कर काम बंद करनवाने की चेतावनी दी है.

error: Content is protected !!