कोरबा में 16 लाख की ब्राउन शुगर पकड़ाई
कोरबा | अब्दुल असलम: कोरबा इन दिनों नशे बाजो के लिए सुरक्षित ठिकाना बनता जा रहा है यही कारण है की में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा हैं.
बिलासपुर में कोरबा के तीन युवको के ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तारी के बाद कोरबा में आबकारी विभाग ने छापामार कारवाई करते हुये 160 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की हैं जब्त 160 ग्राम ब्राउन शुगर की बाजार कीमत 16 लाख रुपये बताई जा रही हैं.
गुरुवार की रात अबकारी विभाग की टीम लोक सभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब की रोक थाम के लिये उरगा क्षेत्र से निरीक्षण के बाद इमलीडुग्गू स्थित फजलू होटल में दबिश दी तो मनोज सिंह नामक युवक के पास से 160 ग्राम ब्राउन शुगर बराबद किया, वही मौके से उसका एक साथी अमर सिंह फरार हो गया.
आबकारी विभाग की गिरफ्त में आया आरोपी मनोज अपने आप को बेगुनाह बता रहा हैं. इधर आबकारी विभाग ने आरोपी के खिलाफ एन डी पी एस 1985 की धारा 22 के तहत कारवाई करते हुये न्यायलय मे पेश कर रिमांड में जेल भेज दिया है.