खेल

कोलकाता से नौ सटोरिये गिरफ्तार

कोलकाता | एजेंसी: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के लिए सट्टेबाजी करने वाले नौ संदिग्ध सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. सटोरियों के पास से 11 मोबाइल फोन, सट्टेबाजी से जुड़ा एक दस्तावेज और करीब 70,000 रुपये नकद बरामद किए गए.

कोलकाता जासूस पुलिस विभाग ने शनिवार का रात पोस्ता इलाके में डाले गए छापे के दौरान इन संदिग्ध सटोरियों को गिरफ्तार किया.

संयुक्त आयुक्त (अपराध) पी.के. घोष ने बताया, “हमने 67,385 रुपये नकद, 11 मोबाइल फोन और एक टीवी, एक सेटटॉप बॉक्स और सट्टेबाजी से संबंधित एक दस्तावेज बरामद किया है. सभी आरोपियों को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, तथा उन्हें रविवार को जिला अदालत में पेश किया गया.”

पुलिस ने बताया कि आरोपी एक गिरोह के सदस्य हैं तथा आईपीएल-7 के तहत शनिवार को अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइर्ड्स के बीच हुए मैच पर सट्टा लगा रहे थे.

error: Content is protected !!