राष्ट्र

कोलकाता के अस्पताल में 31 शिशुओं की मृत्यु

कोलकाता | एजेंसी: पश्चिमबंगा सरकार द्वारा राजधानी कोलकाता में संचालित बी.सी. रॉय स्नातकोत्तर बाल आयुर्विज्ञान संस्थान में पिछले चार दिनों में करीब 31 शिशुओं की मौत हो चुकी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी शनिवार को दी.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि राज्य के अन्य जिलों के निजी अस्पतालों और नर्सिग होम से इस अस्पताल में भर्ती कराए गए बच्चों की स्थिति पहले से ही गंभीर बनी हुई थी.

एक डॉक्टर ने कहा, “वे गुर्दे, फेफड़े और हृदय में गंभीर जटिलताओं के साथ यहां आए थे.”

वहीं, पीड़ितों के माता-पिता का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही और कुप्रबंधन के चलते उनके बच्चों की जान गई. राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है.

टास्क फोर्स के अध्यक्ष त्रिदिब बनर्जी ने लापरवाही के आरोप को गलत बताया है. उन्होंने कहा, “बहुत से माता-पिता गंभीर स्थिति में बच्चों को बी.सी. रॉय इंस्टीट्यूट में भर्ती करा रहे हैं. डॉक्टरों ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन मरीजों की स्थिति इतनी गंभीर थी कि उन्हें बचाया नहीं जा सका.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!