खेल

‘कोहली में काफी काबिलियत’

कोलकाता | समाचार डेस्क: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान ने विराट कोहली की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि उनमें सर्वकालिक महान खिलाड़ी बनने की काबिलियत है. इमरान ने कहा, “कोहली में काफी काबिलियत है. टीम उन पर निर्भर करती है. वह टीम के स्टार खिलाड़ी हैं. वह भविष्य में सर्वकालिक महान खिलाड़ी बन कर उभरेंगे, मुझे उनमें प्रतिभा दिखाई देती है.”

इमरान ने कहा है कि कोहली सारे रिकार्ड को ध्वस्त कर सकते हैं.

खान ने बंगाली चैनल एबीपी आनन्दा से बातचीत में कहा, ” उनमें कमी निकलना काफी मुश्किल है. वह विकेट को दोनों तरफ अच्छा खेलते हैं. वह प्रंट फुट और बैकफुट दोनों जगह मजबूत हैं.”

इमरान ने भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी की भी तारीफ की है.

उन्होंने कहा, “धौनी की कप्तानी की शैली और रिकार्ड दोनों ही काबिलेतारीफ हैें. वह हमेशा आगे रहते हैं. उनके पास अनुभव है और वह दबाव में शानदार खेलते हैं.”

इमरान ने हालांकि कहा है कि टी-20 में सफलता या विफलता से धौनी की कप्तानी को परखा नहीं जा सकता.

इमरान ने कहा, “एक कप्तान का आंकलन टी-20 के आधार पर करना मुश्किल है. हर हार के लिए धौनी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता. टेस्ट मैच और टी-20 दोनों काफी अलग हैं.”

error: Content is protected !!