खेल

कोहली को अर्जुन पुरस्कार, सोढ़ी को खेल रत्न

नई दिल्ली | एजेंसी: डबल ट्रैप स्पर्धा के पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीय निशानेबाज रंजन सोढ़ी को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान ‘खेल रत्न’ के लिए चुना गया है. सोढ़ी के अलावा युवा क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली सहित 14 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित किया गया है.

खिलाड़ियों को ये सम्मान 29 अगस्त को एक समारोह में प्रदान किए जाएंगे. तीन बार के बिलियर्ड्स विश्व चैम्पियन माइकल फेरेरा की अध्यक्षता में अर्जुन अवार्ड चयन समिति ने खिलाड़ियों का चयन किया.

समिति के अन्य सदस्यों में भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान जफर इकबाल, निशानेबाज लिंबा राम, क्रिकेट खिलाड़ी रवि शास्त्री और टेबल टेनिस खिलाड़ी इंदु पुरी शामिल हैं.

पुरस्कार सूची इस प्रकार है:

राजीव गांधी खेल रत्न : रंजन सोढ़ी

अर्जुन पुरस्कार :
चेक्रोवोलू स्वूरो (निशानेबाजी), रंजीत माहेश्वरी (एथलेटिक्स), पी. वी. सिंधु (बैडमिंटन), कविता चहल (मुक्केबाजी), रुपेश शाह (स्नूकर एवं बिलियर्ड्स), विराट कोहली (क्रिकेट), अभिजीत गुप्ता (शतरंज), गगनजीत भुल्लर (गोल्फ), सबा अंजुम (हॉकी), राजकुमारी राठौड़ (निशानेबाजी), जोशना चिनप्पा (स्क्वैश), नेहा राठी (कुश्ती), धर्मेद्र दलाल (कुश्ती), अमित कुमार सरोहा (एथलेटिक्स).

error: Content is protected !!