कलारचना

‘किस का प्रोब्लम है’ एक सामाजिक व्यंग

नई दिल्ली | मनोरंजन डेस्क: ‘किस ऑफ लव’ अभियान के समर्थन में एक वीडियो रिलीज हुआ है जो वास्तव में समाज पर कटाक्ष करता है. इस वीडियों जिसे यू-ट्यूब पर जारी किया गया है समाज के उन बुराईयों पर व्यंग करता है जिस पर रोक लगाने की जरूरत है न कि इजहारे प्यार पर. पिछले दिनों विवादास्पद ‘किस ऑफ लव’ अभियान के विरुद्ध खूब विरोध-प्रदर्शन हुए थे. अभियान पर मखौल उड़ाने के लिए अब यूट्यूब पर भी एक वीडियो जारी की गई है. वीडियो यूट्यूब के बीइंग इंडियन चैनल पर उपलब्ध है.

‘किस का प्रोब्लम है’ वीडियो बुधवार को रिलीज हुई. वीडियो को पहले दिन 1,273 हिट मिले. इसे अब तक 169,167 बार देखा जा चुका है.

यह वीडियो ‘किस ऑफ लव’ अभियान पर एक व्यंग्य है. यह समाज के नैतिकता के ठेकेदारों का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करती है.

वीडियो हास्यपूर्ण तरीके से एक सामाजिक संदेश देने के उद्देश्य से बनाई गई है.

इसमें दिखाया गया है कि बाल श्रम, छेड़खानी जैसी घटनाओं पर तो ये नैतिक ठेकेदार चुप्पी साधे रखते हैं, जबकि एक-दूसरे के प्रति प्रेम व स्नेह दिखाने के तरीकों, जैसे- गले लगना, चुंबन देना और सार्वजनिक स्थलों पर हाथ थामने पर भड़क उठते हैं. इस वीडियो में दिखाया गया है कि किस प्रकार से घरेलू काम करने वाले बच्चों का यौन शोषण किया जाता है.

error: Content is protected !!