मैं अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी: किरण बेदी
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: किरण बेदी ने भाजपा की दिल्ली में हार तथा खुद की ही सीट गंवाने पर पार्टी से माफी मांगी है. उल्लेखनीय है कि भाजपा दिल्ली में किरण बेदी के चेहरे को सामने करके चुनाव लड़ रही थी. मंगलवार को आये चुनावी नतीजों में दिल्ली विधानसभा से भाजपा का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है ठीक उसी तरह से जैसे भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनावों में बाकी पार्टियों का कर दिया था. भारतीय जनता पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से माफी मांगी है. किरण खुद कृष्णा नगर सीट से चुनाव हार गई हैं.
उन्होंने कहा, “मैं भाजपा नेतृत्व का आभार जताती हूं, जिन्होंने मुझसे विश्वास दिखाया.”
किरण ने कहा, “मैं हर किसी से माफी मांगती हूं. मैं उनकी अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर पाई. मैं उस विश्वास के लायक नहीं हूं, जो उन्होंने मुझमें दिखाया है.”
आप आदमी पार्टी के उम्मीदवार एस.के.बग्गा ने किरण को पराजित किया.
गौरतलब है कि कृष्णानगर सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती रही है, जहां से भाजपा नेता हर्षवर्धन लगातार चुनाव जीतते आए हैं.
उनके सांसद निर्वाचित होने के बाद इस सीट से किरण को उम्मीदवार बनाया गया था.