केरल में कम्युनिस्ट, TN में अम्मा
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: केरल में कम्युनिस्ट तथा तमिलनाडु में जयललिता की सरकार बनती दिख रही है. केरल में सत्तारूढ़ कांग्रेस अब तक के रुझानों में पिछड़ी दिख रही है तथा लेफ्टफ्रंट ने बढ़त हासिल कर ली है. जाहिर है कि केरल में कम्युनिस्टों की सरकार बनने जा रही है. उधर तमिलनाडु में जयललिता ने भी डीएमके से बढ़त बना ली है.
केरल के 135 सदस्यों वाली विधानसभा के 127 रुझानों के अनुसार सीपीएम 47, सीपीआई 17, कांग्रेस 25, मुस्लिम लीग 17, एनसीपी 2, भाजपा 1, जनता दल सेक्यूलर 3, केरला कांग्रेस एम 4, अन्य ने 7 तथा बाकियों ने 1-1 सीट पर बढ़त बनाकर रखी है.
वहीं तमिलनाडु की 229 विधानसभाओं से से सभी के रुझान प्राप्त हैं. जिनमें से जयललिता की एआईडीएमके को 132, डीएमके को 83, कांग्रेस को 11, पीएमके को 2 तथा पीटी को 1 सीट पर लगातार बढ़त मिली हुई है.
पुड्डुचेरी की 18 विधानसभा सीटों में से 18 के रुझान प्राप्त हैं. जिनमें से कांग्रेस 7 पर तथा एआईडीएमके 2 पर, एनआर कांग्रेस 7 पर, डीएमके 1 पर तथा अन्य भी 1 पर आगे चल रहें हैं.
(11.54am)