ताज़ा खबरदेश विदेश

इंडिया गठबंधन को 295 सीटें मिलेंगी-केजरीवाल

नई दिल्ली | डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि इंडिया गठबंधन को 295 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.

अरविंद केजरीवाल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर में हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे.

बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इंडिया गठबंधन के 295 सीटें जीतने का दावा किया.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ”मतगणना की तैयारी को लेकर इंडिया गठबंधन की यह बैठक बुलाई गई थी. इंडिया गठबंधन के सभी दलों ने कार्यकर्ताओं को बता दिया है कि कैसे मतगणना केंद्रों में आखिर तक डटे रहना है.”

उन्होंने कहा-”हमने एग्जिट पोल से जुड़ी हुई बहसों से दूर रहने का फैसला किया है. हम 295 सीटें जीतकर सरकार बना रहे हैं. जनता ने अपना सर्वे पेश कर दिया है.”

इधर एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इंडिया गठबंधन को 295 से ज्यादा मिल रही हैं. बीजेपी को 220 सीटें मिल रही हैं. एनडीए जो की बीजेपी का गठबंधन है उसे 235 सीटें मिलेंगी.

केजरीवाल ने कहा कि इंडिया गठबंधन स्थिर और मज़बूत सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री का चेहरा चार जून को तय होगा.

अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले में एक जून तक अंतरिम जमानत मिली है. उन्हें दो जून को तिहाड़ जेल में जाकर सरेंडर करना होगा.

error: Content is protected !!