केजरीवाल दिल्ली के उपराज्पाल से मिले
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: दिल्ली विधायक दल का नेता निर्वाचित होने के बाद आप के अरविंद केजरीवाल दिल्ली के उपराज्यपाल से मिले. राष्ट्रीय राजधानी में हुए चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की और उन्हें इस बात से अवगत कराया कि उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया है. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. विधायक दल का नेता चुने जाने के ठीक बाद केजरीवाल ने उपराज्यपाल से मुलाकात की. उम्मीद जताई जा रही है कि जंग दिल्ली में राष्ट्रपति शासन हटाने को लेकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को रपट भेजेंगे.
उपराज्यपाल के कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि केजरीवाल ने इस बात से अवगत कराया है कि उन्हें आप के विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.
विज्ञप्ति के मुताबिक, “राज्यपाल अब अपनी सिफारिश के साथ राष्ट्रपति को रपट भेजेंगे.”
दिल्ली में केजरीवाल के नेतृत्व में 49 दिन पुरानी सरकार के फरवरी 2014 में इस्तीफा देने के बाद से ही राष्ट्रपति शासन लागू है.