राष्ट्र

केजरीवाल 6 जून तक रहेंगे तिहाड़ में

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: अरविंद केजरीवाल 6 जून तक तिहाड़ में ही रहेंगे. केजरीवाल ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में एक बार फिर से जमानत राशि जमा कराने से इनकार कर दिया. इसके बाद अदालत ने उन्हें 6 जून तक के लिए फिर तिहाड़ भेज दिया.

इस तरह केजरीवाल को कम से कम 14 और दिनों तक तिहाड़ में ही रहना होगा. सुनवाई के दौरान जज ने केजरीवाल से कहा कि बेल बॉन्ड भरना कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसे किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जा सकता है. जज ने कहा कि मुझे पता है कि आप फरार नहीं होंगे, फिर भी आपको इस मामले में जिम्मेदारी दिखानी होगी.

केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी के नेता नितिन गडकरी द्वारा दायर मानहानि के मामले में निजी मुचलका भरने से इंकार कर दिया, और उसके बाद महानगर दंडाधिकारी गोमती मनोचा ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी.

केजरीवाल ने इसके पहले बुधवार को 10,000 रुपये की जमानत राशि भरने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में तिहाड़ केंद्रीय कारा भेज दिया गया था. इधर आप पार्टी के लोगों का कहना है कि अदालत के इस निर्णय के खिलाफ वे उच्च न्यायालय जा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!