कलारचना

शादी नहीं देह संबंध-नाइटले

न्यूयॉर्क | समाचार डेस्क: हॉलीवुड की अभिनेत्री केरा नाइटले का कहना है कि वे शादी के बंधन में नहीं बंधना चाहती थीं. वे जिस माहौल में पली-बढ़ी थीं, वहां देह के संबंध तो ज़रुरी माने जाते थे लेकिन शादी को लेकर धारणा ये थी कि शादी एक बेकार सामाजिक संस्था है. उन्हें लगता था कि देह संबंध ही सर्वोपरि है.

बिगेन अगेन जैसी फिल्मों में काम कर चुकी केरा नाइटले का कना था कि उन्होंने कभी सोचा ही नहीं था कि वे कभी शादी भी करेंगी. यहां तक कि मंगेतर द क्लैक्जॉन्स कीबोर्डिस्ट जेम्स राइटॉन से मुलाकात के बाद भी उनके मन में विवाह को लेकर कई आशंकाएं थीं. लेकिन पिछले साल शादी के बाद उनकी सोच बदल गई और उन्हें लगने लगा कि शादी एक अनिवार्य और आवश्यक संस्था है.

केरा नाइटले का कहना है कि मैंने कभी कोई योजना नहीं बनाई. मेरे माता पिता बहुत खुश हैं. उन्होंने शादी की क्योंकि यही एक ऐसा रास्ता था जो उन्हें किसी बंधन में बांध सका. मैं इसी विचार के साथ बड़ी हुई. मैं नहीं जानती थी कि आप शादी जैसे बंधन में क्यों बंधते हैं. लेकिन शादी के बाद यह सब कुछ समझ में आ गया. अब नाइटले कहती हैं कि जीवन में शादी एक अहम चीज है.

error: Content is protected !!