पर्यटन स्थलों को स्वच्छ रखें: मोदी
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देशभर के सभी पर्यटन स्थलों पर साफ-सफाई की जरूरत है. मोदी ने यह बात रविवार अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कही. उन्होंने पुणे के गणेश वी. सवालेश्वरकर द्वारा लिखे एक पत्र का जिक्र करते हुए कहा, “हमें पर्यटन स्थलों पर साफ-सफाई सुनिश्चित करनी चाहिए.”
उन्होंने कहा कि गणेश ने पर्यटन व तीर्थ स्थलों पर साफ-सफाई की जरूरत के अहम मसले को उठाया है.
मोदी ने इस संबंध में गणेश द्वारा दिए गए सुझाव का यह कहते हुए स्वागत किया कि स्वच्छ पर्यटन स्थल विश्व में भारत की छवि बेहतर बनाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि त्योहारी मौसम के दौरान बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भारत आते हैं.
मोदी ने ‘अतिथि देवो भव:’ उक्ति का हवाला देते हुए कहा कि पर्यटन स्थलों को अतिथि या मेहमान के आने से पहले अपने घर की तरह सजाना-संवरना चाहिए.
उन्होंने समाचार माध्यमों में स्वच्छता से जुड़ी सकारात्मक खबरों को चलाने के लिए मीडिया का आभार जताया.