कश्मीर, झारखंड में चुनाव घोषित
नई दिल्ली | एजेंसी: जम्मू एवं कश्मीर और झारखंड में विधानसभा चुनाव पांच चरणों में कराए जाएंगे. चुनाव 25 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर को समाप्त होंगे. दिल्ली की तीन विधानसभा सीटों पर भी 25 नवंबर को उपचुनाव होंगे. सभी सीटों के लिए मतगणना 23 दिसंबर को होगी. निर्वाचन आयोग ने शनिवार को यह घोषणा की.
चुनाव पांच चरणों में यानी 25 नवंबर, दो दिसंबर, नौ दिसंबर, 14 दिसंबर तथा 20 दिसंबर को होंगे.
आयोग ने घोषणा की है कि सभी सीटों के लिए मतगणना 23 दिसंबर को होगी.
जम्मू एवं कश्मीर की 87 विधानसभा सीटों, जबकि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं.
निर्वाचन आयोग के मुताबिक इन विधानसभा चुनावों के साथ ही दिल्ली की तीन सीटों के लिए उपचुनाव भी कराए जाएंगे.