कश्मीर में 5700 करोड़ रुपये की तबाही
नई दिल्ली | एजेंसी: जम्मू एवं कश्मीर में आई भयानक बाढ़ से होटल, रेस्तरां, बागवानी और हस्तशिल्प सहित विभिन्न क्षेत्रों को करीब 5,700 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. यह बात रविवार को एसोचैम ने कही. एसोचैम ने एक बयान जारी कर कहा, “होटल, व्यापार, कृषि और बागवानी, सड़कों और पुलों को करीब 2,630 करोड़ रुपये नुकसान होने का अनुमान है, जबकि रेलवे, बिजली और संचार जैसी अधोसंरचना को 2,700-3,000 करोड़ रुपये नुकसान होने का अनुमान है.”
एसोचैम के महासचिव डी.एस. रावत ने कहा, “ये शुरुआती अनुमान हैं, जबकि वास्तविक नुकसान इससे कहीं ज्यादा हो सकता है.”
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी चिंता बाढ़ के बाद पर्यटकों का भरोसा खत्म होने को लेकर है. जबकि राज्य की अर्थव्यवसथा पर्यटन जैसे उद्योगों पर प्रमुखता से टिकी हुई है.
रिपोर्ट के मुताबिक 15 अक्टूबर तक विमानों और होटलों के सभी बुकिंग रद्द हो चुके हैं.
बयान के मुताबिक सितंबर और नवंबर के बीच राज्य में भारतीय और विदेशी पर्यटकों का आगमन काफी घटता दिख रहा है.