राष्ट्र

कश्मीर: अभी भी 1.5लाख लोग फंसे

श्रीनगर | एजेंसी: उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि भीषण बाढ़ से जूझ रही कश्मीर घाटी में अभी करीब 1.50 लाख लोग फंसे हुए हैं. जम्मू और कशमीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को सर्वदलीय की बैठक में कहा कि हालांकि, बाढ़ प्रभावित जम्मू एवं कश्मीर में 1.42 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, इसके बावजूद अभी भी घाटी में करीब 1.50 लाख लोग फंसे हुए हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि बाढ़ से 6,000 करोड़ रुपये की संपत्ति और बुनियादी ढांचा तबाह हो गया.

अधिकारियों ने रविवार को आईएएनएस को बताया कि श्रीनगर शहर को होने वाली कुल बिजली आपूíत में से 45 प्रतिशत बहाल कर दी गई है.

error: Content is protected !!