कश्मीर में 1.30लाख लोग बचाये गये
नई दिल्ली | एजेंसी: सेना तथा एनडीआरएफ ने कश्मीर में बाढ़ से 1.30लाख लोगों को सुरक्षित निकाला है. बताया जा रहा है कि अभी भी 6लाख के करीब लोग बाढ़ के कारण फंसे हुए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 1,30,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. राजनाथ ने संवाददाता सम्मेलन में यहां कहा, “राज्य में 1,30,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.”
उन्होंने राहत कार्य को प्रभावी तरीके से करने के लिए भारतीय सेना और राष्ट्रीय आपदा कार्य बल की तारीफ की.
राजनाथ ने कहा, “मैं भारतीय सेना और एनडीआरएफ की जम्मू एवं कश्मीर में उनके कार्य के लिए सराहना करता हूं.”
उन्होंने कहा, “केंद्रीय गृह सचिव राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेने के लिए राज्य में मौजूद हैं.”
राजनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार ने तत्काल सक्रिय कदम उठाए हैं और प्रधानमंत्री ने एक हजार करोड़ रुपये बाढ़ राहत एवं पुनर्वास के लिए घोषित किए हैं.
बाढ़ में अब तक 200 से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. शुक्रवार को कश्मीर में बाढ़ का 11वां दिन है. कश्मीर तथा जम्मू में सेना के करीब 30हजार जवान लोगों को सुरक्षित निकालने में लगे हुए हैं.