ताज़ा खबरदेश विदेश

कपिल सिब्बल ने कांग्रेस छोड़ी

नई दिल्ली | डेस्क: कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने राज्यसभा के लिये निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा है. नामांकन के बाद उन्होंने रहस्योदघाटन किया कि उन्होंने इसी महीने की 16 तारीख को कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है.

राज्यसभा में जाने के लिए समाजवादी पार्टी उनकी मदद करेगी.

कपिल सिब्बल जब राज्यसभा के लिए नामांकन भर रहे थे तो उनके साथ समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी थे. एक वकील के तौर पर अखिलेश यादव के परिवार से सिब्बल की क़रीबी पहले से ही रही है.

कपिल सिब्बल ने कहा कि वह विपक्ष में रहकर एक गठबंधन बनाना चाहते हैं ताकि मोदी सरकार का विरोध किया जा सके. कपिल सिब्बल ने कहा कि मोदी सरकार का 2024 में साझा विरोध होना चाहिए.

कपिल सिब्बल ने बुधवार को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की सांसदी के लिए पर्चा भरा है. उन्होंने कहा कि उनकी उम्मीदवारी का समर्थन समाजवादी पार्टी समेत कई दलों से मिल रहा है.

कपिल सिब्बल कांग्रेस के नाराज़ धड़ा जी-23 के अहम हिस्सा थे. वह पार्टी से लंबे समय से नाराज़ चल रहे थे.

error: Content is protected !!