Uncategorized

‘ओल्ड मॉन्क’ रम देने वाले कपिल मोहन नहीं रहे

नई दिल्रली। डेस्म: रम के फेमस ब्रांड ‘ओल्ड मॉन्क’ को बनाने वाले बिजनेसमैन कपिल मोहन का शनिवार को देर शाम निधन हो गया. वह 88 साल के थे. वह मोहन मेकिन्स लिमिटेड के चेयरमैन थे. शराब ओल्ड मॉन्क की बोतल बनाने का काम उन्होंने ही शुरू किया था. इसके साथ ही वह शराब अलावा भी अन्य पेय पर्दार्थों की बोतल भी बनाते थे. कहा जा रहा है कि गाजियाबाद में उनके आवास में ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया.

1954 में दुनिया को दी थी ‘ओल्ड मॉन्क’
कपिल मोहन ने ‘ओल्ड मॉन्क’ नाम की रम को 1954 में लॉन्च किया था. डार्क रम के रूप में यह काफी लंबे समय तक दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला भारतीय ब्रांड था. लेकिन पिछले कुछ सालों में ओल्ड मॉन्क की बिक्री में तेजी से गिरावट आई.

एक रिपोर्ट के अनुसार, 2010 से 2015 के बीच ओल्ड मॉन्क की बिक्री में 54 फीसदी तक की गिरावट आई. यह रम 1960 में जितनी बिक रही थी उसकी तुलना में बिक्री 2014 में चौथाई ही रह गई थी.

error: Content is protected !!