खाद्य निरीक्षक घूस लेते गिरफ्तार
कांकेर | संवाददाता: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बुधवार को कांकेर जिले के नरहरपुर ब्लॉक के खाद्य निरीक्षक पी एल साक्षी को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
यह कार्रवाई चारामा तहसील के रानीडोंगरी निवासी दीपक कुमार जैन की शिकायत पर की गई. बताया गया कि प्रार्थी दीपक जैन की कांकेर में राशन दुकान हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि खाद्य निरीक्षक पी एल साक्षी हर राशन दुकान से 5 सौ रुपए बतौर रिश्वत वसूल करते हैं.
प्रार्थी ने बताया कि खाद्य निरीक्षक ने इलाके की 24 राशन दुकानदारों से 5-5 सौ रुपए के हिसाब से 12 हजार रुपए एकत्र कर देने के लिए उसे बुधवार को अपने कांकेर स्थित सरकारी अवास में बुलाया. इस मामले की शकायत दीपक जैन ने एंटी करशन ब्यूरो से की जिसने इसका सत्यापन कराया.
प्रार्थी ने बुधवार को जैसे ही रकम आरोपी को उसके जवाहर वार्ड कांकेर स्थित सरकारी आवास में रकम सौपी वहां मौजूद एंटी करशन ब्यूरो की टीम ने आरोपी खाद्य निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत जुर्म दर्ज किया गया है