कांकेरछत्तीसगढ़बस्तर

कांकेर में पाँच किलो का बम बरामद

कांकेर । एजेंसी: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के सरोना से ठेमा जाने के मार्ग में साल्हेभाट व ठेमा के बीच पांच किलो का विस्फोटक बरामद हुआ है. इस क्षेत्र के बांसपत्तर व रावस में नक्सली घटनाएं तो हो चुकी हैं लेकिन बम मिलने की यह पहली घटना है. सरोना में पिछले दिनों लाल सलाम के नाम से दो बैनर फेंका गया था. तब से लोगों में दहशत है.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि साल्हेभाट व ठेमा के बीच में नक्सलियों ने किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आईडी लगाया है. पुलिस पार्टी रविवार सुबह गश्त पर निकली और बताए गए स्थान की तलाशी ली तो सूचना सही निकली और ठेमा साल्हेभाट मार्ग से पांच किलो का विस्फोटक (आईडी) निकाला गया.

पुलिस अधीक्षक राजेंद्र दास ने बताया कि आईडी से लेकर स्विच स्थल तक तार भी लगाया गया था लेकिन समय रहते पुलिस को सूचना मिली और बम को सुरक्षित निकाल लिया गया. दास ने यह भी बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले भर में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है.

error: Content is protected !!