ख़बर ख़ासताज़ा खबरदेश विदेश

पुतिन और किम जैसे तानाशाह चाहते हैं ट्रंप की जीत-कमला हैरिस

नई दिल्ली | डेस्क: अमेरिका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा है कि व्लादिमीर पुतिन और किम जोंग उन जैसे तानाशाह डोनाल्ड ट्रंप को जीतता देखना चाहते हैं.

कमला हैरिस ने आज एक चुनावी भाषण में कहा कि मैं ये सुनिश्चित करूंगी कि अमेरिका दुनिया में स्वतंत्रता का चैंपियन बना रहे.

उन्होंने कहा कि हम सभी में इतनी ताकत है कि हम इन 7 दिनों में पन्ने पलट सकें और अभी तक कही गई कहानियों में अगला और बेहतरीन अध्याय लिखना शुरू कर सकें.

कमला हैरिस ने कहा-“यह राष्ट्रपति पद का कोई उम्मीदवार नहीं है जो यह सोच रहा हो कि आपके जीवन को बेहतर कैसे बनाया जाए. यह वह व्यक्ति है, जो अस्थिर है, बदले की भावना से ग्रस्त है, शिकायत से ग्रस्त है और अनियंत्रित शक्ति की तलाश में है.”

उन्होंने कहा-“डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी लोगों को विभाजित रखने और एक-दूसरे से डरने की कोशिश में एक दशक बिताया है. वह वही हैं. लेकिन अमेरिका, मैं आज यह कहने के लिए यहां हूं: हम ऐसे नहीं हैं.”

error: Content is protected !!