कमल हासन के प्रशंसक 25 झीलों की सफाई करेंगे
चेन्नई | मनोरंजन डेस्क: कमल हसन के प्रशंसक उनके जन्म दिन पर झीलों की सफाई में जुट गये हैं. हिन्दी सिनेमा में तमिल सिनेमा से आये कमल हासन के प्रशंसकों के इस प्रयास से तमिलनाडु की 25 झीलों साफ होने जा रही है. चेन्नई में माधमबक्कम झील की सफाई में जुटे अभिनेता-फिल्मकार कमल हासन की वेलफेयर क्लब के स्वयंसेवकों ने यहां शुक्रवार को घोषणा की कि वे तमिलनाडु की 25 झीलें गोद लेंगे और उनकी सफाई करेंगे. इस संबंध में जारी एक बयान में कहा गया है, “भारत के साफ पानी के स्रोतों की सफाई जरूरी है और इसे युद्धस्तर पर किए जाने की जरूरत है. हमारे सभी जलस्रोत नालों व कचरा फेंकने की जगह के रूप में तब्दील हो रहे हैं. इसे बदलना होगा और समाज को इन जलस्रोतों के संरक्षण का महत्व समझना होगा.”
बयान के मुताबिक, “इसलिए अखिल भारतीय कमल हासन नरपनी अयक्कम के स्वयंसेवक पूरे तमिलनाडु में 25 झीलें गोद लेने व उनकी सफाई करने के लिए इंवायरमेंटलिस्ट्स फाउंडेशन ऑफ इंडिया की अनुसंधान टीम के स्वयंसेवकों से हाथ मिलाएंगे.”
हासन शुक्रवार को 60 साल के हो गए. उन्होंने अपने जन्मदिन को खास बनाते हुए माधमबक्कम झील का सफाई अभियान शुरू किया.