कलारचना

शर्मीली थी कल्कि!

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: बचपन के दिनों की कल्कि अब काफी बोल्ड हो गई है. कल्कि ने स्वीकार किया है कि वह अपने शर्मीलेपन को अपने मजाकिया लहजे से छुपाती थी. ‘देव डी’ और ‘मार्गरीटा, विद ए स्ट्रॉ’ जैसी फिल्मों में दमदार भूमिका निभाने चुकी अभिनेत्री कल्कि कोचलीन स्कूली दिनों में काफी शर्मीली थीं. कल्कि का कहना है कि वह स्कूल के दिनों में अपने मजाकिया लहजे के पीछे अपनी कमजोरी को छिपा लेती थीं. कल्कि ने कहा, “मैं स्कूल के दिनों में 13 साल की उम्र तक काफी शर्मीली थी. उसके बाद मैंने महसूस किया कि मैं अच्छा मजाक कर सकती हूं. मैंने अपने शर्मीलेपन को अपने हास्य के पीछ छिपा दिया.”

कल्कि ने गुरुवार को उपभोक्ता उत्पाद कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल शिक्षा स्कूल के विद्यार्थियों के साथ चर्चा सत्र से अलग बात की.

उन्होंने शिक्षा के महत्व के बारे में बताया, “हमारे देश को आगे बढ़ने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है. मुझे अच्छी शिक्षा हासिल करने का सौभाग्य मिला.”

कल्कि का मानना है कि शिक्षा अकादमिक रूप से ही नहीं बल्कि सामाजिक शिक्षा के संदर्भ में भी बहुत जरूरी है.

error: Content is protected !!