कला

कल्कि ने 7 दिन में कमाए 700 करोड़

मुंबई। डेस्कः फिल्म कल्कि 2898 एडी को आए सप्ताह हो गए हैं. फिल्म रोज अपनी कमाई के नए झंडे गाड़ रही है. प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन जैसे सितारों से सजी ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में आई थी.

फिल्म ने इंडिया में 400 करोड़ का नेट आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 700 करोड़ के पार जा पहुंचा है. फिल्म ने ग्लोबल और घरेलू वर्जन में कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं.

फिल्म को तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया गया है. बाहुबली-2 के बाद नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म कल्कि 2898 एडी प्रभास के करियर की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म है.

फिल्म ने ओपनिंग डे पर सभी भाषाओं को मिलाकर कुल 98 करोड़ का कारोबार किया था.

गुरुवार को कमाए 22.4 करोड़ रुपए के साथ कल्कि 2898 एडी का भारत में नेट कलेक्शन 414.85 करोड़ हो चुका है. फिल्म के तेलुगू वर्जन ने 212 करोड़ रुपए की कमाई की है. हिंदी वर्जन से फिल्म ने अब तक 162.5 करोड़ कमाए हैं. तमिल में फिल्म ने 23, मलयालम में 12 और कन्नड़ में 2.8 करोड़ का कलेक्शन किया है.

हिंदी फिल्मों में ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ ने इस साल कुल 213 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. प्रभास की फिल्म सिर्फ 8 दिन में 162 करोड़ से ज्यादा कमाकर अब दूसरे नंबर पर है. अपने दूसरे हफ्ते में कल्कि 2898एडी ऋतिक की फिल्म को आसानी से पीछे छोड़ देगी.

error: Content is protected !!