काबुल में आत्मघाती हमला, 61 मरे
काबुल | समाचार डेस्क: काबुल में शनिवार को हुये आत्मघाती विस्फोट मे 61 लोग मारें गये हैं. इसके अलावा इस विस्फोट से 170 से अधिक लोग घायल हो गये हैं. आत्मघाती विस्फोट में प्रदर्शनकारियों को निशाना बनाया गया.
घटना देह मजंग इलाके की है, जहां बिजली लाइन परियोजना के खिलाफ विरोध करने के लिए हजारों प्रदर्शनकारी एकत्रित हुए.
तोलो न्यूज के मुताबिक, पुलिस ने एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया. जबकि दूसरा हमलावर विस्फोट करने में असफल रहा. वहीं तीसरे हमलावर, जिससे पहले की वह विस्फोट कर पाता, घटनास्थल पर सुरक्षा बलों द्वारा मारा गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.
वहीं राष्ट्रपति अशरफ गनी ने हमले की निंदा की है.
उल्लेखनीय है कि 500 केवी बिजली लाइन परियोजना की योजना बनाए जाने के विरोध में प्रदर्शनकारी प्रदर्शन कर रहे थे.
हज़ारा समुदाय के लोग इस बात से नाराज़ हैं कि तुर्कमेनिस्तान से काबुल आने वाली बिजली आपूर्ति लाइन बामयान और वारदाक प्रांत से नहीं गुज़रेगी. यहां हज़ारा समुदाय के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं.
हज़ारा समुदाय में ज्यादातर शिया मुसलमान हैं. ये अफ़ग़ानिस्तान का तीसरा सबसे बड़ा समुदाय है.