नागपुर की नाटी दुनिया को डरायेगी
वाशिंगटन | मनोरंजन डेस्क: गिनीज बुक में 2011 में शामिल होने वाली भारत के नागपुर की ज्योति आम्गे दुनिया की सबसे नाटी महिला है. अमरीकी हारर शो ‘अमरीकन हारर स्टोरी’ के निर्माता रेयान मर्फी के ट्वीट के अनुसार ज्योति उनके डरावने शो में अभिनेत्री जेसिका लांगे के साथ नजर आयेगी. अब ज्योति को देखकर अमरीकी दर्शक डरते हैं या हंसते हैं यह अलग बात है.
अभी तक यह नहीं मालूम चला है कि ज्योति इस हारर शो में कौन सी भूमिका अदा करने जा रही है परन्तु ज्योति के इसमें सामिल होने से भारतीयों की इस अमरीकी हारर शो के प्रति दिलचस्पी बढ़ गई है.
रेयान मर्फी ने ट्वीटर पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें लांगे और 20 वर्षीया ज्योति साथ-साथ दिख रहे हैं.
मर्फी ने तस्वीर के साथ ट्वीटर पर लिखा, “जेसिका और हमारे शो की नयी सदस्य ज्योति आम्गे.. विश्व की सबसे छोटे कद की महिला.”
ज्योति का नाम विश्व की सबसे छोटे कद की महिला के रूप में गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड और लिम्का बुक ऑफ वल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. एकोंड्रॉप्लासिया नामक बीमारी के कारण बचपन में ही उनका शारीरिक विकास रुक गया था.
ज्योति हालांकि पहली बार मनोरंजन जगत में नहीं आई हैं. 2009 में भी वह डॉक्यूमेंटरी फिल्म ‘बॉडी शॉक : टू फूट हाई टीन’ में भी नजर आ चुकी हैं.
‘अमरीकन हॉरर स्टोरी’ का अगला संस्करण 1950 के दशक में फ्लोरिडा के पारंपरिक सर्कस टाउन ज्यूपिटर की पृष्ठभूमि पर आधारित है.
ज्योति आम्गे नागपुर की रहने वाली है तथा उसकी लंबाई महज दो फीट ही है. ज्योति आम्गे की उम्र 20 वर्ष है.