छत्तीसगढ़

राधाकृष्णन बने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के सीजे

नई दिल्ली | संवाददाता: केरल हाईकोर्ट के जस्टिस टीबी राधाकृष्णनन को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.

उनकी नियुक्ति को लेकर फरवरी के पहले सप्ताह से ही अटकलों का दौर चल रहा था. शुक्रवार को उनकी नियुक्ति के आदेश के साथ ही यह सस्पेंस खत्म हो गया.

केरल के कोल्लम ज़िले के मूल निवासी जस्टिस राधाकृष्णन ने 1983 में तिरुवनन्तपुरम से वकालत की शुरुवात की. इसके बाद उन्होंने केरल हाईकोर्ट, एर्नाकुलम में भी कुछ सालों तक वकालत की. उन्हें सिविल, संविधान और प्रशासनिक क़ानूनों का विशेषज्ञ माना जाता है.

2004 में उन्हें केरल हाईकोर्ट में स्थाई न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त किया गया. उसके बाद से वे केरल हाईकोर्ट में बतौर न्यायाधीश सेवायें दे रहे थे.

छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक गुप्ता को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बनाये जाने के बाद से यह पद खाली था.

error: Content is protected !!