न्यायमूर्ति शंभूनाथ श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ के लोकायुक्त बने
रायपुर । एजेंसी: न्यायमूर्ति शंभूनाथ श्रीवास्तव ने बुधवार को राजभवन में छत्तीसगढ़ लोकायुक्त के पद की शपथ ली. प्रदेश के राज्यपाल शेखर दत्त ने उन्हें राजभवन के दरबार हाल में शपथ दिलाई.
न्यायमूर्ति श्रीवास्तव ने हिंदी में तथा ईश्वर के नाम पर शपथ ली. न्यायमूर्ति शंभुनाथ श्रीवास्तव का जन्म 5 सितंबर 1945 को हुआ था. उन्होनें 1 नवंबर 1968 से इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एडव्होकेट के रूप में अपनी प्रैक्टिस शुरु की. 14 फरवरी 2002 को उन्होनें इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति के रूप में शपथ ली. 4 सितंबर 2007 तक उन्होनें इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अपनी सेवा दी.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, कृषि मंत्री चन्द्रशेखर साहू, विधायक अमितेश शुक्ल, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुनील सोनी, उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण, विभिन्न आयोगों एवं मंडलों के अध्यक्षगण, मुख्य सचिव सुनिल कुमार, पुलिस महानिदेशक रामनिवास, राज्यपाल के सचिव जवाहर श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं न्यायालय से जुड़े लोग उपस्थित थे.