संजय मिश्रा यूपी के लोकायुक्त बने
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को जस्टिस संजय मिश्रा को उत्तर प्रदेश का नया लोकायुक्त नियुक्त किया. वह इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीश रह चुके हैं. जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस प्रफुल्ल सी. पंत की मौजूदगी वाली शीर्ष न्यायालय की पीठ ने संजय मिश्रा की बतौर लोकायुक्त नियुक्ति की.
इसके साथ ही 16 दिसंबर, 2015 को जस्टिस वीरेंद्र सिंह को उत्तर प्रदेश का लोकायुक्त बनाने का आदेश वापस ले लिया.
सर्वोच्च न्यायालय ने 16 दिसंबर, 2015 को सिंह को लोकायुक्त नियुक्त करने का आदेश देने संबंधी घटनाक्रम को याद कर अफसोस जताया कि उत्तर प्रदेश के संवैधानिक पदाधिकारी-मुख्यमंत्री, विपक्ष के नेता और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तमाम बैठकों के बावजूद लोकायुक्त की नियुक्ति के आसान से मसले पर निर्णय नहीं ले सके.