यशवंत की न्यायिक हिरासत बढ़ी
रांची | एजेंसी: झारखंड की एक अदालत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा की न्यायिक हिरासत 28 जून तक के लिए बढ़ा दी है. भारतीय जनता पार्टी के इस नेता की ओर से जमानत राशि भरने से इंकार करने पर हिरासत बढ़ाई गई है.
गौरतलब है कि यशंवत को हजारीबाग में राज्य विद्युत बोर्ड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन का नेतृत्व करने के आरोप में दो जून को गिरफ्तार किया था और जमानत राशि भरने से इंकार करने पर उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
भाजपा सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ नेता एल.के.आडवाणी संभवत: मंगलवार को यशवंत से जेल में मुलाकात करेंगे.
इस बीच, भाजपा ने सोमवार से राज्य में बिजली संकट के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया है.