सद्दाम को फांसी देने वाजे जज की हत्या
बगदाद | समाचार डेस्क: सद्दाम हुसैन को फांसी चढ़ाने वाले जज की चरमपंथियों ने हत्या कर दी है. आईएसआईएस के विद्रोहियों ने रऊफ अब्दुल रहमान को उस समय पकड़ा, जब वे एक नर्तकी के वेश में भागने की कोशिश कर रहे थे. विद्रोहियों ने उनका अपहरण किया और फिर उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया.
इराक में आईएसआईएस के आतंकियों ने कथित तौर पर उस जज को अगवा करके फांसी पर चढ़ा दिया, जिसने सद्दाम हुसैन को मौत की सजा सुनाई थी. इराक के इस पूर्व तानाशाह सद्दाम के कभी करीबी रहे इब्राहिम अल दौरी के फेसबुक अकाउंट से यह दावा किया गया है. वहीं, जॉर्डन के एक एमपी ने भी अपने फेसबुक पेज पर ऐसा ही दावा किया है. हालांकि, इराकी सरकार ने न तो इस हत्या की पुष्टि की है और न ही ऐसा होने से इनकार किया है.
गौरतलब है कि जज रऊफ अब्दुल रहमान एक कुर्द थे. उनके द्वारा सद्दाम को मौत की सजा सुनाए जाने की इराक के कुछ हलकों में तीखी आलोचना हुई थी. रहमान ने 2006 में सद्दाम को फांसी की सजा सुनाई थी. इसके बाद से ही वे सद्दाम समर्थकों के अलावा विद्रोहियों के निशाने पर थे. उनपर इससे पहले भई कई बार हमले किये गये थे. लेकिन वे हमेशा बचते रहे थे.