सूरजपुर में पत्रकार के माता-पिता और भाई की हत्या
सूरजरपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में ज़मीन के झगड़े में एक पत्रकार के परिवार पर हमला कर दिया गया है. आरोपियों ने जमीन विवाद को लेकर पत्रकार के माता-पिता और भाई की हत्या कर दी है.
बताया गया कि परिवार के करीबी लोगों ने ही कुल्हाड़ी से हमला कर इस वारदात को अंजाम दिया है.
घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खड़गवां पुलिस चौकी के ग्राम जगन्नाथपुर निवासी पत्रकार संतोष टोप्पो के परिवार का जगन्नाथपुर के डूबकापारा गांव में संयुक्त खाते की जमीन है.
उसी जमीन को लेकर परिवार के दो पक्षों में विवाद चल रहा था.
शुक्रवार को उसी विवादित जमीन पर बुवाई करने पत्रकार की मां बसंती टोप्पो, पिता माघे टोप्पो और भाई उमेश टोप्पो और नरेश टोप्पो गए थे.
इसी दौरान दोपहर करीब एक बजे पिता माघे टोप्पो के रिश्ते में भाई के परिवार के 6-7 सदस्य खेत में पहुंच उक्त जमीन पर बुआई करने से मना करते हुए विवाद करने लगे.
देखते ही देखते विवाद हिंसक झड़प में बदल गई और आरोपियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.
धारदार कुल्हाड़ी के वार से बसंती टोप्पो और नरेश टोप्पो की मौके पर ही मौत गई. वहीं माघे टोप्टो गंभीर रूप से घायल हो गये.
इस दौरान वहां मौजूद उमेश टोप्पो ने भागकर अपनी जान बचाई और गांव पहुंच कर मामले की जानकारी ग्रामीणों के साथ पुलिस को दी.
घटना की सूचना मिलने ही खड़गवां चौकी से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
पुलिस ने पहले गंभीर रूप से घायल माघे टोप्पो को उपचार के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजवाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया.
बताया गया कि घटना के बाद से आरोपी फरार हो गए हैं.
बताया गया कि जिस जमीन को लेकर घटना हुई है, उसमें पहले हमलावर परिवार खेती करता था.
लंबे समय तक एसडीएम कोर्ट प्रतापपुर में मामला चलने के बाद कोर्ट ने मृतक परिवार के पक्ष में फैसला सुनाया था.
इस फैसले के बाद पहली बार पीड़ित परिवार खेती करने पहुंचा था.