जेएनयू छात्र संघ: वामपंथियों का कब्जा बरकरार
नई दिल्ली | एजेंसी: देश के प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में आइसा को भारी सफलता मिली है. उल्लेखनीय है कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय को वामपंथियों का गढ़ माना जाता है. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में वामपंथियों के सभी धड़े चुनाव लड़ते हैं परन्तु इस बार भी सफलता सीपीआई एमएल के छात्र संगठन आइसा को मिली है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी, लेनिनवाद की छात्र शाखा आइसा ने जेएनयूएसयू के चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के पदों पर कब्जा किया.
वाम राजनीति के प्रभाव वाले जेएनयू परिसर में भारतीय जनता पार्टी की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी उपाध्यक्ष एवं महासचिव के चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे.
आइसा के आशुतोष कुमार 1,386 मत हासिल कर अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किए गए. उन्होंने लेफ्ट प्रोगेसिव फ्रंट की उम्मीदवार राहिला परवीन को मात दी, जिन्हें 1,009 मत मिले.
एलपीएफ, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की छात्र शाखा ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया से टूट कर बने डेमोक्रेटिक स्टूडेंट फेडरेशन के बीच नवनिर्मित गठबंधन है.
एबीवीपी के सौरभ कुमार अध्यक्ष पद की दौड़ में तीसरे नम्बर पर रहे.
आइसा के अनंत प्रकाश नारायण 1,366 मत पाकर उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए. उन्होंने एबीवीपी के मोहम्मद जाहिदुल दीवान को हराया, जिन्हें 756 मत मिले. तीसरे स्थान पर कांग्रेस की छात्र शाखा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की हीना गोस्वामी रहीं.
आइसा की चिंटू कुमारी 1,605 मत पाकर महासचिव के पद पर निर्वाचित की गईं. एबीवीपी के आशीष कुमार धनोतिया 791 मत पाकर दूसरे और एएफआई के नजीब वी. आर. तीसरे स्थान पर रहे.
एसएफआई मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की छात्र शाखा है, जिसका एक समय में जेएनयू परिसर में काफी प्रभाव था.
संयुक्त सचिव पद पर आइसा के शफाकत हुसैन बट्ट 1,209 मतों से विजयी रहे. उन्होंने एलपीएफ के मुलायम सिंह को हराया. एबीवीपी के गोपाल लाल मीणा तीसरे स्थान पर रहे.
साल 2013 में भी आइसा ने जेएनयूएसयू के चारों शीर्ष पदों पर कब्जा किया था. इससे पहले 2012 में इसने तीन पदों पर जीत हासिल की थी.
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में भी आइसा ने अच्छा प्रदर्शन किया, हालांकि एक भी पद हासिल नहीं कर पाई. एबीवीपी ने यहां सभी शीर्ष पदों पर कब्जा किया.