केजरीवाल करवायेंगे मजिस्ट्रेट जांच
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जेएनयू की घटना की दंडाधिकारी से जांच कराने के आदेश दिये हैं. उल्लेखनीय है कि जेएनयू में कथित तौर से भारत विरोधी नारे लगाए गए थे.
केजरीवाल ने यह घोषणा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के तत्काल बाद की. प्रतिनिधिमंडल ने उनसे अनुरोध किया कि घटना के साक्ष्य की सत्यता जानने के लिए एक जांच की जानी चाहिए.
केजरीवाल ने ट्वीट किया, “ऐसे दावे किए गए हैं कि जेएनयू के छात्र नेताओं ने भारत विरोधी नारे लगाए और इस दावे के खिलाफ यह कहा जा रहा है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने यह काम किया. सच का पता लगाने के लिए दिल्ली सरकार जिला दंडाधिकारी को मामले की जांच करने का निर्देश दे रही है.”
There are claims that JNU student leaders shouted anti-India slogans and counter claims that ABVP activists did it(1/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) 13-फ़रवरी-2016
To find truth, Del govt is directing DM to conduct an enquiry(2/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) 13-फ़रवरी-2016
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों ने मंगलवार को संसद हमले के दोषी अफजल गुरु और जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के सहसंस्थापक मकबूल बट को फांसी पर लटकाए जाने की बरसी पर परिसर में एक बैठक आयोजित की थी, जहां कथितौर से भारत विरोधी नारे लगाए गए थे.
माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा के सचिव डी. राजा और जनता दल युनाइटेड के महासचिव के.सी. त्यागी ने शनिवार को केजरीवाल से मुलाकात की और मामले की एक स्वतंत्र जांच की मांग की.