राष्ट्र

झारखंड में डायन बता 5 की हत्या

रांची | समाचार डेस्क: झारखंड में शनिवार पांच महिलाओं पर डायन का आरोप लगाकर उनकी हत्या कर दी गई. घटना राजधानी रांची से 40 किलोमीटर दूर मांडर में घटी है.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “शुक्रवार रात गांव के युवकों ने पांच महिलाओं को उनके घरों से जबरदस्ती बाहर निकाला और डंडे और लोहे की छड़ से उनकी पिटाई की. गांव वालों का आरोप था कि ये महिलाएं काले जादू का अभ्यास करती थीं.”

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हिरासत में लिए गए कुछ युवकों ने अपराध स्वीकार कर लिया है.

ग्रामीणों ने कहा कि मांडर में लंबी बीमारी के कारण बीते छह महीने में चार बच्चों की मौत हो चुकी है.

बच्चों के माता-पिता व ग्रामीणों को शक था कि उन महिलाओं के काले जादू की वजह से बच्चों की जान गई.

शुक्रवार को 30 से अधिक लोगों ने महिलाओं को उनके घरों से खींचकर बाहर निकाला और पीट-पीटकर उन्हें मार डाला.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. पांचों महिलाएं अलग-अलग परिवार की हैं. उनके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.

झारखंड में इस साल 750 महिलाओं पर डायन होने का आरोप लगाकर उनकी हत्या की जा चुकी है.

प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घटना की निंदा की है.

error: Content is protected !!