झारखंड विधानसभा और कई राज्यों में उपचुनाव के लिए मतदान जारी
रायपुर | संवाददाता: झारखंड विधानसभा समेत और अलग-अलग राज्यों की सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. झारखंड में पहले चरण में राज्य की 81 विधानसभा सीटों में से 43 पर वोट डाले जा रहे हैं.
झारखंड के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल, राजस्थान और असम की विभिन्न लोकसभा और विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है.
छत्तीसगढ़ में रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान का सिलसिला जारी है. अधिकांश मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतार है. कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा और भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने सुबह ही मतदान किया.
इस सीट पर 30 प्रत्याशी मैदान में हैं. लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही माना जा रहा है. ताज़ा चुनाव में लगभग 2 लाख 71 हज़ार मतदाता अपने अधिकार का उपयोग करेंगे.
रायपुर दक्षिण विधानसभा की सीट, आठ बार के विधायक और मंत्री रहे बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है.
इस सीट के महत्व को इससे समझा जा सकता है कि एक तरफ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने मंत्रीमंडल के साथ इस सीट पर चुनाव प्रचार के लिए उतरे तो दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने साथियों के साथ उतरे.
लेकिन जनता ने किस उम्मीदवार और पार्टी पर भरोसा जताया है, इसका पता 23 नवंबर को चलेगा, जब चुनाव के परिणाम आएंगे.